एक सवाल " क्या आदिवासी (indigenous) इन्सान है?"

जोहार जोहार "International Day of the World's Indigenous Peoples" "विश्व आदिवसी दिवस " कि उपलब्धी पर हार्दिक बधाईया तथा खूब सारी शुभकामनाए | आशा है इस उपलब्धी के अवसर पर सारे आदिवसी भाई बहन हर वर्ष कि तरह अपने अपने क्षेत्र मे अपनी सांस्कृतिक धरोहर विविध कार्यक्रमो के जरीये दुनियाके सामने प्रस्तुत करेंगे और अपनी ख़ुशी का इजहार करेंगे | आईये इस अवसर पर जानते है कि आखिर "International Day of the World's Indigenous Peoples " "विश्व आदिवसी दिवस " का इतिहास क्या है ? आगे बढने से पहले एक सवाल " क्या आदिवासी (indigenous) इन्सान है?" शायद यह पढ़ कर आ...