🔆 ध्रुव गोंड गोत्र ज्ञान माला 🔆 ~ जय सेवा जय बड़ादेव जय गोंडवाना/ Jai Seva Jai Gondwana

🔆 ध्रुव गोंड गोत्र ज्ञान माला 🔆

   

 श्यामजी वर्णन कियो, ध्रुव राजा के वंश ।

अंग बने  राजा  बने , सब उसी के अंग।।

पांच अंश से पांच विधी वंशाली उतपत्ति दियो पाँच गोत्र पांच कुल गुरु 25 पूजन कियो।।

पाँच कुल की पाँच भूमि सनातन श्री मुखी कहि गयो,समय हीन चारो वर्ण को धर्म में आचरण कियो।

1. गंग वंश (रजोगुणी)  

गोत्र (कुम्भ) 
भाइयों की संख्या =4
भाइयों के नाम - नेताम , टेकाम, सेन्द्राम, करियाम
पूज्य दिन- सोमवार, बुधवार
ध्वजा - सफेद  
गढ़- लांजी


2.नागवंश (तमोगुणी ) 


गोत्र (कश्यप पुलस्त) 
भाइयों की संख्या - 7
भाइयों के नाम- मरइ, कुंजाम, खुड़श्याम, श्याम , सेवता,पंद्ररो
चान्द्रम
पूज्य दिन - इतवार, शनिवार
ध्वजा- लाल
गढ़ - मंडला




मैंने हाल ही में CashKaro.com को आजमाया है और इसकी अत्यधिक अनुशंसा करता हूं! आपको सभी रिटेलर छूट के शीर्ष पर अतिरिक्त कैशबैक मिलता है।
 कोशिश करके देखो: - नीचे लिंक क्लिक करें👇



I recently tried CashKaro.com & highly recommend it! You get extra Cashback on top of all retailer discounts. 
 Try it out:-  click down 👇




3. चंद्रवंश ( सतोगुणी)


गोत्र ( पुहुप)
भाइयों की संख्या- 04
भाइयों के नाम- पोर्रे, पडोटी, पदाम, चचाम, कनेलकर
पूज्य दिन- बृहस्पतिवार
ध्वजा - हरा
गढ़ - बैरागढ

बड़ादेव चालीसा app डाऊनलोड करने के लिए नीचे दिए link पर क्लिक  करें।😀धन्यवाद! 👇

https://drive.google.com/file/d/1wtCGpUYoalZbMVJWt3wirWfS3sFdy0-8/view?usp=drivesdk




4. सूर्यवंश( तमोगुणी)

गोत्र ( कौशल भारद्वाज कौशिक, पालेश्वर )
भाइयों की संख्या- 18
भाइयों के नाम- कोर्राम, कुमार्रा, कतलाम, कुलाम , छेदईहा,
अरकरा, कोटा, पायला, कमतरा, मैरा, तितराम, ओटी, नेटी,
तुमरेकी, कोड़प्पा,कोटकोटा, छावड
पूज्य दिन- मंगलवार
ध्वजा - पीला
गढ़ - चांदागढ़


5. अग्निवंश( तमोगुणी)


गोत्र ( शांडिल)
भाइयों की संख्या-03
भाइयों के नाम- सोरी, मरकाम, खुसरो
पूज्य दिन- शुक्रवार
ध्वजा - काला

गढ़ - धमधागढ़











जय सेवा , जय फड़ापेन

जय भीम, जय आदिवासी

जय आदिवासी जय भीम
वंश गोत्र भाइयों की संख्या भाइयों के नाम पूज्य दिन ध्वजा गढ़
1.गंग वंश (रजोगुणी) कुम्भ 04 नेताम, टेकाम, सेन्द्राम, करियाम सोमवार, बुधवार सफेद लांजी
2.नग वंश (तमोगुणी) कश्यप पुलस्त 07 मरई, कुंजाम, खूड़श्याम, श्याम, सेवता, पन्द्रों, चंद्राम इतवार, शनिवार लाल मंडला
3.चंद्र वंश (सातोगुणी) पुहुप 04 पोर्रे, पडोटी, पदाम, चचाम,कनेलकर, बृहस्पतिवार हरा बैरागढ़
4.सूर्य वंश (तमोगुणी) कौशल, भारद्वाज, कौशिक, पालेश्वर 18 कोर्राम, कुमर्रा कतलाम, कुलाम , छेदईहा, अरकरा, कोटा, पायला, कमतरा, मैरा, तितराम, ओटी, नेटी, तुमरेकी, कोड़प्पा,कोटकोटा, छावड, मंगलवार पिला चाँदागढ़
5.अग्नि वंश (तमोगुणी) शांडिल्य 03 सोरी,मरकाम, खुशरो शुक्रवार काला धमधा गढ़

16 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. शोभित राम नेताम जय सेवा जय जोहार


    जवाब देंहटाएं
  3. जय सेवा जी,, यहां पर गोत्र को अच्छी तरह से प्रस्तुत किया गया है ,,

    जवाब देंहटाएं
  4. जय सेवा जय बडादेव जय गोँड़वाना

    जवाब देंहटाएं
  5. जय सेवा जय बड़ा देव जय गोंडवाना लैंड पूरे विश्व के आदिवासियों को गोंडी धर्म ही लिखे सेवा जोहार साथियों

    जवाब देंहटाएं