SC/ST एक्ट क्या है ।
कुछ लोगों को लगता है कि एक थप्पड़ मारने पर sc/st Act लग जाता है, इसे अधिकतर sc st के लोग भी नहीं जानते।
आइए जानते हैं कि किन-किन अपराधों के,
लिए यह एक्ट लगता है।
☀ 1. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के,
* सदस्यों को जबरन अखाद्य या घृणाजनक
* (मल मूत्र इत्यादि) पदार्थ खिलाना या
* पिलाना।
☀2. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के,
* किसी सदस्य को शारीरिक चोट पहुंचाना या
* उनके घर के आस-पास या परिवार में उन्हें
* अपमानित करने या क्षुब्ध करने की,
* नीयत से कूड़ा-करकट, मल या
* मृत पशु का शव फेंक देना।
☀3. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के,
* किसी सदस्य के शरीर से बलपूर्वक कपड़ा
* उतारना या उसे नंगा करके या उसके चेहरें पर
* पेंट पोत कर सार्वजनिक रूप में घुमाना या
* इसी प्रकार का कोई ऐसा कार्य करना जो
* मानव के सम्मान के विरूद्ध हो।
☀4. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के,
* किसी सदस्य के भूमि पर से गैर कानूनी-ढंग
* से खेती काट लेना, खेती जोत लेना या उस
* भूमि पर कब्जा कर लेना।
☀ 5. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के,
* किसी सदस्य को गैर कानूनी-ढंग से उनकें
* भूमि से बेदखल कर देना (कब्जा कर लेना)
* या उनके अधिकार क्षेत्र की सम्पत्ति के,
* उपभोग में हस्तक्षेप करना।
☀6. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के,
* सदस्य को भीख मांगनें के लिए मजबूर करना
* या उन्हें बुंधुआ मजदूर के रूप में रहने को
* विवश करना या फुसलाना।
☀ 7. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के,
* सदस्य को वोट (मतदान) नहीं देने देना या
* किसी खास उम्मीदवार को,
* मतदान के लियें मजबूर करना।
☀8. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के,
* किसी सदस्य के विरूद्ध झूठा, परेशान करने
* की नीयत से इसे पूर्ण अपराधिक या अन्य
* कानूनी आरोप लगा कर फंसाना या
* कारवाई करना।
☀9. किसी लोक सेवक (सरकारी कर्मचारी/
* अधिकारी) को कोई झूठा या तुच्छ सूचना
* अथवा जानकारी देना और उसके विरूद्ध
* अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के,
* किसी सदस्य को क्षति पहुंचाने या
* क्षुब्ध करने के लियें ऐसें लोक सेवक,
* उसकी विधि पूर्ण शक्ति का प्रयोग करना।
☀10. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के,
* किसी सदस्य को जानबूझकर जनता की,
* नजर में जलील कर अपमानित करना,
* डराना, धमकाना।
☀11. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के,
* किसी महिला सदस्य को अनादार करना या
* उन्हें अपमानित करने की नीयत से शील भंग
* करने के लिए बल का प्रयोग करना।
☀ 12. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के,
* किसी महिला का उसके इच्छा के विरूद्ध या
* बलपूर्वक यौन शोषण करना।
☀13. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के,
* सदस्यों द्वारा उपयोग में लायें जाने वालें,
* जलाशय या जल स्त्रोतों का गंदा कर देना
* अथवा अनुपयोगी बना देना।
☀14. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के,
सदस्यों को किसी सार्वजनिक स्थानों पर, जाने से रोकना, रूढ़ीजन्य अधिकारों से, वंचित करना या ऐसे स्थान पर जानें से,
रोकना जहां वह जा सकता हैं।
☀ 15. अनुसूचित जाति,
अनुसूचित जनजाति के,
किसी सदस्य को अपना मकान अथवा निवास स्थान छोड़नें पर मजबूर करना या करवाना।
ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि लोगों की,
गलतफहमीयाँ दूर हो और इसकी एक्ट कि,
जरूरत को समझा जाए।
अधिकांस लोग SC/ST एक्ट का विरोध करते हैं
ऐसे लोगो से निवेदन है कि वे डरे नही जो गलत करने का नियत रखते हैं जरूर ऐसे लोगो को डरने की जरूरत है।
काॕपी पेस्ट पोस्ट :
जयभीम जय संविधान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें