SC/ST एक्ट क्या है ? किसी को डरने की जरूरत नहीं ।
SC/ST एक्ट क्या है । कुछ लोगों को लगता है कि एक थप्पड़ मारने पर sc/st Act लग जाता है, इसे अधिकतर sc st के लोग भी नहीं जानते। आइए जानते हैं कि किन-किन अपराधों के, लिए यह एक्ट लगता है। ☀ 1. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के, * सदस्यों को जबरन अखाद्य या घृणाजनक * (मल मूत्र इत्यादि) पदार्थ खिलाना या * पिलाना। ☀2. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के, * किसी सदस्य को शारीरिक चोट पहुंचाना या * उनके घर के आस-पास या परिवार में उन्हें * अपमानित करने या क्षुब्ध करने की, * नीयत से कूड़ा-करकट, मल या * मृत पशु का शव फेंक देना। ☀3. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के, * किसी सदस्य के शरीर से बलपूर्वक कपड़ा * उतारना या उसे नंगा करके या उसके चेहरें पर * पेंट पोत कर सार्वजनिक रूप में घुमाना या * इसी प्रकार का कोई ऐसा कार्य करना जो * मानव के सम्मान के विरूद्ध हो। ☀4. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के, * किसी सदस्य के भूमि प...