एक फसल जिसकी तेल की कीमत 15000 से 25000रु प्रति लीटर

जय जोहार सगा भाइयों हम बात कर रहें हैं जिरेनियम की खेती (Geranium Cultivation) कर कर लोग कमायें लाखों रु. कमा रहें हैं। जिसमे कुछ हमारे आदिवासी भाई भी शामिल हैं। कुछ भाइयों को पहले से ही पता होगा और कुछ भाइयों ने देखी भी होगी। इस फसल की अच्छी बात ये है कि इसकी देखभाल, रखरखाव, तथा पेस्टिसाइड की जरूरत कम ही पड़ती है। जानवर, बन्दर भी नुकसान नहीं पहुचते। मुझे सबसे अच्छी बात ये लगी कि इसकी फल, फूल, बीज नहीं बल्कि इसके पत्ते से तेल निकलती है। हमारे देश के किसान आज-कल पारंपरिक खेती के साथ-साथ अपनी आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से मुनाफा कमाने वाली खेती की तरफ रुख कर चुके हैं। इसी कड़ी में जिरेनियम की खेती करके किसान भाई अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। जिरेनियम एक सुगंधित पौधा है और इसके फूल को गरीबों का गुलाब कहा जाता है। जिरेनियम के तेल की बाजार में काफी मांग है। इसका तेल औषधि बनाने के साथ ही और अन्य चीजों में इस्तेमाल होता है। इसके तेल में गुलाब जैसी खुशबू आती है। जिरेनियम के तेल उपयोग एरोमाथेरेपी, सौंदर्य प्रसाधन, इ...